महिला क्रिकेट में रिकार्ड की झड़ी लगाने वाला भारतीय दिग्गज मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बुधवार 8 जून को उन्होंने अपने 23 साल लंबे करियर पर विराम लगाने की घोषणा की। 39 साल की मिताली ने विश्व क्रिकेट पर अपनी बल्लेबाजी के राज किया, लेकिन उनका एक सपना अधूरा रह गया। 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाली अकेली महिला खिलाड़ी एक टीस के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ कर जा रही हैं।
Thank you for all your love & support over the years!
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 8, 2022
I look forward to my 2nd innings with your blessing and support. pic.twitter.com/OkPUICcU4u
मिताली राज का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है। कप्तानी और बल्लेबाजी में उन्होंने भारतीय महिला टीम को एक अलग पहचान दिलाई। 26 जून 1999 में भारत की तरफ से पहला मैच खेलने उतरी मिताली का डेब्यू धमाकेदार रहा था। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 114 रन की शानदार पारी के साथ करियर का आगाज किया था। पिछले 23 साल में 39 साल की मिताली ने भारत के लिए 10,000 से ज्यादा रन बनाए।
अधूरा रह गया सपना :
भारत की तरफ से कुछ छह विश्व कप खेलने वाली मिताली ने ऐसा करने के साथ ही इतिहास रचा, लेकिन वह यह खिताब कभी नहीं जीत पाई। खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने साल 2000 में पहला विश्वकप खेला था। इसके बाद 2005, 2009, 2013, 2017 और 2022 में भी वो विश्व कप टीम का हिस्सा रही।
विश्व कप फाइनल में दो बार हारी :
भारतीय टीम को मिताली ने अपनी शानदार कप्तानी के दम पर दो बार महिला वनडे विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया। साल 2005 और फिर 2017 में टीम को फाइनल में हारकर उप विजेता रहते हुए संतोष करना पड़ा। पहली बार जब टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी तो उसे आस्ट्रेलिया ने हराया, जबकि दूसरी बार इंग्लैंड ने उसके खिताब जीतने का सपना तोड़ा।
मिताली राज का करियर :
26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली मिताली राज ने 27 मार्च 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला। इस दौरान उन्होंने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ टेस्ट में मिताली ने 699 रन बनाए, जबकि वनडे 7 शतक और 64 अर्धशतकों के साथ 7805 रन जोड़े। टी20 क्रिकेट की बात करें तो 17 अर्धशतक के साथ उन्होंने 2364 रन बनाए।
news in hindi today, news in hindi , news from india , news hindi , news today, news googel, cricket, women cricket