Rice bags : तुअर दाल की आड़ में चावल की ढुलाई तथा कालाबाजारी करने का कारंजा पुलिस ने पर्दाफाश किया़ पुलिस ने ट्रक व 30 टन चावल सहित कुल 18 लाख 20 हजार 800 रुपए का माल जब्त कर लिया़ दो लोगों को अरेस्ट कर आगे की जांच शुरू कर दी है़ बता दें कि जिले से राष्ट्रीय महामार्ग गुजरते है़ यहां से रात बेरात शराब, गोवंश की तस्करी के मामले सामने आते है़ अब अनाज की भी तस्करी के प्रकरण उजागर हो रहे है़ कारंजा शहर से राष्ट्रीय महामार्ग क्रं. 6 गुजरता है.
गुरुवार की रात्रि 11.30 बजे के दौरान कारंजा पुलिस पेट्रोलिंग पर थी़ शहर से कुछ ही दूरी पर पुलिस की टीम ने संदेह के चलते नागपुर की दिशा में जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40 एके 7465 को रोक लिया़ पुलिसकर्मी ने ट्रक के चालक से पूछताछ करने पर उसने ट्रक में तुअर दाल का स्टाक होने की बात कही़ यहीं नहीं तो तुअर दाल के माल की बिल्टी भी पेश की़ परंतु पुलिस को उनकी बातों पर संदेह आया.
चालक व क्लीनर ने जांच में उगल दिया सच
चालक व क्लीनर से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंन टालमटोल जवाब देना शुरू किया़ परिणामवश पुलिस ने ट्रक की बारिकी से जांच की़ निरीक्षण में पुलिस को चावल के बोरे भरे दिखाई दिए़ इस संबंध में पूछने पर चालक ने टालमटोल की़ तुअर दाल की बिल्टी की आड़ में चावल की तस्करी का भंड़ाफोड़ हुआ़ पूछने पर पता चला कि उक्त चावल का स्टाक अमरावती से गोंदिया जा रहा था़ पुलिस ने ट्रक व 30 टन चावल सहित कुल 18 लाख 20 हजार 800 रुपयों का माल जब्त कर लिया़ साथ ही अमरावती जिले के कुर्हा निवासी अलिम पटेल सलीम पटेल (25) व मोहम्मद जुनेद मोहम्मद रफिक (21) को हिरासत में ले लिया गया़ दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया़
कालाबाजारी के मामले में आरोपी बढ़ने की आशंका
चावल की कालाबाजारी प्रकरण में कारंजा पुलिस जांच कर रही है़ इसमें और आरोपी बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है़ प्रकरण में थानेदार दारासिंग राजपूत व पीएसआई सचिन मानकर कर रहे है.