राम मंदिर को लेकर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट करके कहा की वर्तमान पीढ़ी सबसे सौभाग्यशाली है , जो प्रभु श्री राम के भव्य – दिव्य मंदिर के निर्माण को होते देख पा रही है
वर्तमान पीढ़ी सबसे सौभाग्यशाली है, जो प्रभु श्री राम के भव्य-दिव्य मंदिर के निर्माण को होते हुए देख पा रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 1, 2022
मंदिर की नीव :
मंदिर की नींव तो तैयार हो गई है. अब इस पर पत्थर के फाउंडेशन का काम शुरू होगा. 1.5 फीट जमीन के नीचे और 13.5 फीट सतह के ऊपर यानी कुल 15 फीट का ये पूरा फाउंडेशन होगा. तीन मंजिल के इस पूरे मंदिर के प्रथम तल का निर्माण होते ही पूजा-दर्शन मंदिर में शुरू हो जाएगा. जिस जगह पर गर्भगृह था, वहां एक केसरिया झंडा लगा दिया गया है, ताकि उसे चिन्हित रखा जाए.
और कितना समय लगेगा निर्माण में :
उम्मीद है कि दिसंबर 2023 तक राम मंदिर को भक्तों के लिए आंशिक रूप से खोल दिया जाएगा. श्रद्धालु गर्भगृह में जाकर पूजा-अर्चना और दर्शन कर सकेंगे. वहीं, इस साल के आखिर तक दूसरे चरण का काम शुरू होने की उम्मीद है जो दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद मंदिर को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा.