Oppo ने भारत में अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Oppo K10 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की अनबॉक्सिंग एक्टर करण वाही और एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने की। इस फोन को दो कलर ऑप्शंस- मिडनाईट ब्लैक और ओशन ब्लू में पेश किया गया है। Oppo K10 5G में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Oppo K10 5G की कीमत :
ओप्पो के मिड रेंज स्मार्टफोन ओप्पो K10 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17, 499 रुपये रखी गई है। अप इस फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से 15 जून को दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं।
Here it is! The #OPPOK105G is here in all its glory and can be all yours for just ₹17,499.
— OPPO India (@OPPOIndia) June 8, 2022
Sale starts from 15th June, 12 PM on @Flipkart. #LiveWithoutLimits #Stylish5GPerformer
Get notified: https://t.co/3Ep497xhzP pic.twitter.com/5OP8JMrZVj
Oppo K10 5G के स्पेसिफिकेशंस :
Oppo K10 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है। ये स्मार्टफोन 7.99mm पतला है और इसमें रिप्लेक्टिव मेटल टेक्सचर के साथ स्क्रैच प्रूफ बॉडी मिलती है। इसके साथ ही इस फोन में 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें ARM माली-G57 MC2 GPU, 5GB एक्सपेंडेबल रैम, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
कैमरे की बात करें तो ओप्पो K10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप आता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर होता है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन के रियर कैमरे में नाइट, पोर्ट्रेट, एक्सपर्ट, एक्स्ट्रा एचडी, पैनोरमा, टाइमलैप्स और स्लो मोशन सहित विभिन्न शूटिंग मोड शामिल है। दूसरी ओर, फ्रंट कैमरा पैनोरमिक, पोर्ट्रेट, नाइट और टाइमलैप्स मोड के लिए सपोर्ट करता है।बैटरी की बात करें तो ओप्पो K10 का 5G वेरिएंट 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 33W सुपर VOOC चार्जिंग तकनीक के लिए सपोर्ट करता है।
unboxing video :
news in hindi today, news in hindi , news from india , news hindi , news today, news googel, oppo , oppo mobile