IPL फाउंडर ललित कुमार मोदी (Lalit Kumar Modi) ने जब से सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को अपनी ‘बेटरहाफ’ बुलाया है, तभी इस जोड़ी के रिश्ते पर कई तरह की बातें हो रही हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग इस जोड़ी पर मीम्स बना रहे हैं तो कई ऐसे हैं जिन्होंने 46 साल की सुष्मिता सेन को ‘गोल्ड डिगर’ तक कह दिया है. ‘गोल्ड डिगर’ कहने का मतलब है कि सुष्मिता पैसे के लिए ललित मोदी के साथ हैं. हालांकि सुष्मिता पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जिन्हें अपने रिश्ते के बाद ऐसी बातें सुनने को मिली हैं. लेकिन सुष्मिता उनमें से नहीं हैं, जो इन बातों को सुनकर अनसुना कर दें. बल्कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐसी सारी ट्रोलिंग को को एक करारा जवाब दिया है.
सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘ये देखकर मेरा दिल टूट जाता है कि हमारे आसपास की दुनिया हर बात पर कितनी नाखुश है.’ एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, ‘तथाकथित बुद्धिजीवी जो अपनी मूर्खतापूर्ण बातों और गोसिप को बड़ी आसानी से नजरअंदाज कर देते हैं, जो दोस्त मैंने कभी बनाए नहीं और जिन परिचितों से मैं कभी मिली ही नहीं, उन सब ने मेरे जीवन के बारे में अपनी राय और ज्ञान साझा किया है और मुझे ‘गोल्ड डिगर’ कहा है!!! वाह, ये जीनियस.’
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा, ‘मैं सोने से भी नीचे जाकर ढूंढ लाई हूं. मुझे हमेशा से ही (प्रसिद्ध) डायमंड पसंद हैं… और हां, मैं अपने पैसे से ही उन्हें खरीदती हूं.’
सुष्मिता ने आगे लिखा, ‘मुझे अपने शुभचिंतकों से खूब प्यार और सपोर्ट मिला है. आपकी ‘सुश’ बिलकुल ठीक है… क्योंकि मैं कभी भी दूसरों की कुछ पलों की उधार की रोशनी या तालियों-तारीफों की मोहताज नहीं रही हूं. मैं सूर्य हूं जो पूरी तरह से अपने अस्तित्व और अपने विवेक में केंद्रित है.’

बता दें कि हाल ही में ललित मोदी ने ट्विटर पर सुष्मिता सेन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें अपना ‘बेटरहाफ’ बुलाया, जिसके बाद इस जोड़ी की शादी की खबरें उड़ने लगी. हालांकि दूसरे ट्वीट में मोदी ने साफ कर दिया है कि उनकी शादी नहीं हुई है और वह सिर्फ डेट कर रहे हैं.