Dhulia Crime : शहर के तहसील कार्यालय के पास महसूल पतपेढी के सामने पार्क किए हुए ट्रॅक्टर (Tractor) को चुराने वाले समाधान गल्लु पाटील (Golu Patil) के विरूध्द गुन्हा दाखिल किया गया है। चोरी की हुई रेत लेजाते हुए इस ट्रॅक्टर को जब्त किया गया था। जब्त किया गया ट्रॅक्टर सरकारी जगह से चोरी होने के बाद रेत माफियाओं की गुंडागर्दी (Hooliganism) सामने आगई है।
माफिया दे रहे अधिकारियों को धमकियां
सोनगीर के मंडल अधिकारी रतनसिंग भिका राजपूत ने 3 जुलाई का दी फिर्याद के अनुसार तहसिल कार्यालय के प्रांगण में पार्क किया हुया ट्रॅक्टर 3 जुलाई की सुब्ह 4 बजे समाधान गल्लु पाटील ने प्रवेशद्वार का ताला तोड कर 1 लाख 50 हजार रुपए किंमत का ट्रॅक्टर और ट्रॉली चुरा ली। अवैध रेत खनन करने वाले माफिया कई दिनों से अधिकारियों को धमकियां दे रहे थे।
अब जब्त किया गया ट्रॅक्टर चोरी हो जाने से माफिया की दादागिरी सामने आ गई है। समाधान पाटील के विरुद्ध धूलिया शहर पुलिस स्टेशन में 379 के अनुसार गुन्हा दर्ज किया गया है।