हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ रही है. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. दोनों टीमों को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने जबकि पाकिस्तान को बारबाडोस ने हराया है. एजबेस्टन में बारिश रुक गई है. पिच से कवर्स को हटा दिया गया है. टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होना था.
CWG 2022 IND-W vs PAK- W Cricket LIVE SCORE: एजबेस्टन में बारिश रुकी, पिच से कवर्स हटाए गए
by news21cg | Aug 6, 2022 | Sport | 0 comments
