bajaj bike price list ; –दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने जून महीने से अपनी दोपहिया गाड़ियों की कीमत को बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि, यह बढ़ोतरी पूरे रेंज में न होकर सिर्फ चुनिंदा मॉडल्स में की गई है। इसमें प्लैटिना जैसे स्टैंडर्ड मॉडल से लेकर प्लसर जैसे दमदार बाइक रेंज को शामिल किया गया है। तो चलिए जानते हैं किस मॉडल पर हुई है कितने रुपयों की बढ़ोतरी।
- बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina)

जून महीने में बजाज ने अपने प्लैटिना 100 की कीमतों को 1,293 रुपये से बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं, बजाज प्लैटिना 110 की कीमतों को 813 रुपये से बढ़ा दिया है। प्लैटिना 100 BS6 में 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 7.7hp की पावर और 5500rpm पर 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन को 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। माइलेज के मामले में प्लैटिना 100 बाइक 78 Kmpl का माइलेज दे सकती है।
- बजाज प्लसर 125 (Bajaj Pulsar)

बजाज प्लसर 125 मॉडल को 1,171 रुपये से बढ़ा दिया गया है। इसमें 124.45cc का SOHC दो-वाल्व वाला एयर-कूल्ड DTS-i मोटर इंजन दिया गया है जो 7,500rpm पर 11Nm के पीक टॉर्क के साथ 8,500rpm पर 12bhp की अधिकतम पावर देता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें हाई ग्लॉस मेटैलिक पेंट, पेरिमीटर फ्रेम, अलॉय व्हील्स, इनफिनिटी ट्विन-स्ट्रिप LED टेल लैंप और स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ सिग्नेचर वुल्फ-आइड हेडलैम्प क्लस्टर दिया गया है।
- बजाज डोमिनार 250 (Bajaj Dominar)

बजाज डोमिनार रेंज में डोमिनार 250 की कीमत को 2,247 रुपये से बढ़ाया गया है और अब आपको इसके लिए 1,68,602 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, इसके डोमिनार 400 की कीमत को पहले के तरह ही रखा गया है। इस बाइक में 248.77cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 26.6bhp की पावर और 23.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
bajaj bike price list, bajaj pulsar 125, bajaj pulsar 250, bajaj paltina , bajaj dominar 250,