Amazon Fab TV Fest: अमेज़न पर फैब टीवी फेस्ट लाइव है, और यूज़र्स को यहां से टीवी को सेलेक्ट करने का बेस्ट मौका दिया जा रहा है. अमेज़न पेज से मिली जानकारी के मुताबिक फोन पर 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल मे एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हं. साथ ही SBI कार्ड ग्राहकों को फोन पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
सबसे पहले बात करें 32 इंच वाले Acer टीवी की तो ग्राहकों को ये स्मार्टफोन 22,990 रुपये के बजाए सिर्फ 13,499 रुपये में मिल जाएगी. इस ऑफर मं 1,000 रुपये का कूपन और बैंक ऑफर शामिल है. ये 32 इंच HD Ready स्मार्ट LED TV है.
दूसरी तरफ Redmi की टीवी पर ‘crazy offer’ दिया जा रहा है. सेल में इस टीवी को 24,999 रुपये के बजाए सिर्फ 11,349 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये टीवी भी 32 इंच HD Ready Smart LED टीवी है.
सेल में LG के 32 इंच HD Ready स्मार्ट टीवी को 21,990 रुपये के बजाए सिर्फ 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है.
सैमसंग और वनप्लस TV पर भी ऑफर
Samsung के 32 इंच HD Ready LED टीवी को फैब टीवी फेस्ट में सिर्फ 14,490 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं OnePlus के Y सीरीज़ के 32 इंट टीवी की बात करें तो ग्राहकों को ये 19,999 रुपये के बजाए सिर्फ 13,999 रुपये में मिल जाएगी. ये स्मार्ट टीवी भी 32 इंच Y सीरीज़ का HD रेडी डिस्प्ले के साथ आता है. कंपनी इस सीरीज के टीवी में कई शानदार फीचर्स ऑफर कर रही है.
32 इंच वाले मॉडल में आपको 1366×768 रेजोलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है. दमदार साउंड के लिए इन टीवी में 2.0 CH स्पीकर टाइप के साथ 20 वॉट ऑडियो आउटपुट वाले दो स्पीकर दिए गए हैंय