68th National Film Award 2022: 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (68th National Film Awards) की घोषणा की शुरुआत हो गई है. नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आज प्रेस वार्ता के जरिए विजेताओं के नाम का ऐलान किया जाएगा. यह ऐलान PIB के सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव होगी. इस साल कई फिल्में, एक्टर और एक्ट्रेस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दावेदार हैं. पुरस्कार की श्रेणियों की बात करें तो सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म, सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म, सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म, सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म सहित 30 भाषाओं में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा.
68th National Film Awards Live Updates: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की हो रही घोषणा, इन 5 केटेगरी में दिए जाएंगे अवॉर्ड
by news21cg | Jul 22, 2022 | Entertainment | 0 comments
