राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के रिश्ते में क्या सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? सवाल इसलिए क्योंकि एक बार फिर दोनों के ब्रेकअप का खबरें हैं. सोशल मीडिया पर राकेश और शमिता दोनों एक्टिव हैं. राकेश अक्सर अपनी पोस्ट से लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने शुरू हुईं तो ट्रोल्स ने सवाल कर करके उनको इतना परेशान कर दिया कि तंग आकर एक्टर ने ट्रोल्स को आड़े हाथ लेकर करारा जवाब (Raqesh Bapat hits back at trolls) दिया.
राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का ब्रेकअप हो गया है. हाल ही में राकेश बापट ने एक पोस्ट साझा कर उन लोगों को करार जवाब दिया, जो उनके रिश्ते को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें टारगेट कर रहे थे.
राकेश बापट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में राकेश बापट ने उन तमाम सवालों का भी जिक्र किया है, जो शमिता शेट्टी से ब्रेकअप के बाद उन से किए जा रहे हैं. उन्होंने फेक न्यूज पर भी बात की.
एक्टर ने तस्वीर के साथ लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘कौन किसे डेट कर रहा है? कौन किसे धोखा दे रहा है? किसने क्या पहना है? किसी फैमिली अच्छी है और किसकी खराब है? कौन किसके लिए स्टैंड ले रहा है? मेरा क्या उद्देश्य है और जिस दुनिया में मैं रह रहा हूं, उसमें मेरा योगदान क्या है? मेरे लॉन्ग टर्म गोल्स क्या हैं? मेरे शॉर्ट टर्म गोल्स क्या हैं? मेरी कमाई कितनी है? मैं कैसे सेविंग करता हूं और कैसे खर्च करता हूं. मैं कौन सी स्किल्स सीखता रहता हूं. मैं खुद को और बेहतर कैसे कर सकता हूं? क्या हम खुद के बारे में बातें करना बदल सकते हैं? क्या ये उतना मुश्किल है? अगर मुझसे प्यार करते हो तो कोशिश करके देखो, तुम्हें ये पसंद आएगा.’

राकेश बापट का पोस्ट.
राकेश बापट की इस पोस्ट पर उनके फैंस और फ्रेंड्स उन्हें सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी दोस्त और ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आईं नेहा भसीन ने भी कॉमेंट किया. नेहा ने पंजाबी में लिखा, ‘कहंदे रहंदे ने क्यूं हर वेले केहंदे रेहंदे ने मुंह विच जो आ जांदा ए बस कहंदे रहंदे ने.’
आपको बता दें कि शमिता और राकेश की पहली मुलाकात ‘बिग बॉस ओटीटी’ में हुई थी, जो 2021 में आया था. इसी शो के दौरान दोनों करीब आए और फिर शो से बाहर आने के बाद अपना रिलेशनशिप ऑफिशल कर दिया. हालांकि दोनों ने अपनी राहें क्यों बदल ली. इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.