यूलिया वंतूर ने शनिवार रात को अपना 42वां बर्थडे पार्टी के साथ मनाया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड सलमान खान, सलमान के भाई सोहेल खान, उनके बहनोई आयुष शर्मा, सलमान के बॉडीगार्ड शेरा, सिंगर पायल देव और कॉस्ट्यूम डिजाइनर एशले रेबेलो समेत कई अन्य लोग शामिल हुए. यूलिया ने कुछ घंटों पहले अपने बर्थडे सेलिब्रेशन और केक कटिंग की झलक दिखाई है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, वहीं आयुष शर्मा ने भी बर्थडे पार्टी से एक ग्रुप फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है.
यूलिया वंतूर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें अपना बर्थडे केक काटते हुए देखा जा सकता है. वह काफी खुश नजर आ रही हैं. उनके आसपास खड़े लोग उन्हें चीयर कर रहे हैं. इस वीडियो के आखिरी में उन्होंने पार्टी में शामिल हुए लोगों के साथ वाली सेल्फी भी शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूलिया ने एक लंबा आभार नोट भी लिखा है.
यूलिया वंतूर ने लिखा, “मेरी प्यारे लोग, मैं आज बहुत ही खुश हूं. प्यार किया जाना बहुत अच्छा लगता है और मुझे इस प्यार को शेयर करने का मन करता है. मैं अपने जीवन में अच्छे लोगों को पाकर बहुत खुशनसीब महसूस करती हूं: दोस्तों, परिवार से मैं प्यार करती हूं, इन लोगों पर मैं भरोसा करती हूं! मेरे जन्मदिन को इतना खास बनाने के लिए आप लोगों का धन्यवाद…”
यूलिया वंतूर ने आगे लिखा, “कोई प्लानिंग नहीं… बस दिल… दोस्ती और… मस्ती! मेरी जिंदगी आपकी वजह से बेहतर है. काश मेरे सभी करीबी कल रात यहां होते लेकिन एक बार हम ऐसा कर लेंगे’ आपके मैसेज, प्यार, शुभकामनाओं और आपके निरंतर समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं सभी को ढेर सारा प्यार और रोशनी भेज रही हूं.” इसके साथ उन्होंने अपने कैप्शन में कई दिल वाले इमोजी और स्माइली इमोजी भी शामिल किए.

वहीं, आयुष शर्मा ने बर्थडे पार्टी से एक ग्रुप फोटो शेयर करते हुए यूलिया को बधाई दी. इसमें सलमान समेत खान परिवार के कई सदस्य दिख रहे हैं. आुयष ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं यूलिया. हमेशा हंसती रहो और खुशियां फैलाती रहो.”