news21cg

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में हैं.आलिया अभी लंदन में हैं. वह वहां अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही हैं. इस नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म में आलिया ‘वंडर वुमन’ फेम गैल गैडोट और ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ वाले एक्टर जेमी डोर्नन संग देखी जाएंगी.

हालांकि इसी बीच लंदन से आलिया की नई अपडेट फोटो सामने आई है, जिसमें वह अपनी बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) और अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ पोज देती देखी गईं. अब नई फोटो में आलिया आरामदायक काले रंग की ड्रेस में बिना मेकअप के दिख रही हैं.

alia bhatt

आलिया भट्ट की नई तस्वीर वायरल (फोटो क्रेडिट twitter @AishRanliaLoove)

फैमिली गेट-टुगेदर की तस्वीर वायरल
आलिया की नई फोटो को एक फैन के अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें आलिया करण जौहर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक अन्य फोटो में आलिया को शाहीन, रीमा कपूर, अरमान जैन और अन्य साथ फोटो क्लिक करवाते हुए देखा जा सकता है.

आलिया भट्ट की नई तस्वीर वायरल (फोटो क्रेडिट twitter @AishRanliaLoove)

आलिया भट्ट की नई तस्वीर वायरल (फोटो क्रेडिट twitter @AishRanliaLoove)

 करण जौहर ने शेयर की तस्वीर
बता दें कि आलिया के अलावा डायरेक्टर करण जौहर, करीना कपूर, मनीष मल्होत्रा, रणवीर सिंह और सोनी राजदान के अलावा और भी कई सितारे लंदन में हैं. इससे पहले करण जौहर ने रणवीर सिंह और आलियी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि उन्होंने “मैंने रॉकी और रानी को पाया”.

Alia Bhatt and Ranveer Singh

करण जौहर इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट

‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ की भी कर रही हैं शूटिंग
बता दें कि मॉम टू बी आलिया लंदन में शूटिंग के साथ ही साथ अपने फैमिली टाइम को खूब एन्जॉय कर रही हैं. बताया जा रहा है कि आलिया हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के साथ ही साथ करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ की भी शूटिंग शेड्यूल निपटा रही हैं. इस फिल्म में आलिया रणवीर सिंह के साथ देखी जाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर और रणवीर सिंह इस फिल्म की वजह से पहुंचे हुए हैं. आपको बता दें कि रोमांटिक ड्रामा ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया-रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी भी हैं.