news21cg

 

कांग्रेस विधायक संजय शर्मा से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

एक बड़ी खबर के अनुसार कांग्रेस विधायक संजय शर्मा (MLA Sanjay Sharma) से जुड़े परिसरों में गुरुवार को 4 जुलाई की सुबह आयकर (Income Tax Department) की टीम के छापा मारे जाने की खबर आई है। आयकर विभाग की यह तलाशी जबलपुर, मुंबई, नरसिंहपुर, कटनी में जारी है। बता दें कि, 3 राज्यों में फैले लगभग 44 परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने दी है। खबरों के मुताबिक यह छापेमारी टैक्स चोरी के सम्बन्ध में की जा रही है। आयकर विभाग इससे जुड़े सभी दस्तावेज खंगाल रही है। 

सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी विधायक शर्मा से जुड़े चीनी मिल, आवास व अन्य परिसरों की तलाशी चल रही है। पता हो कि, संजय शर्मा पूर्व भाजपा विधायक हैं। जो कथित तौर पर मप्र में शराब और रेत कारोबारी हैं। विभाग को तलाशी अभियान के दौरान, दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में पर्याप्त आपत्तिजनक सबूत मिले हैं जो जब्त किए गए हैं।